Anker 2000W Solar Power Station: भारतीय बाजार में पावर बैकअप का ट्रेंड तेजी सबसे बढ़ रहा है जिसको देखते हुए Anker ने अपना नया 2000W Solar Power Station लॉन्च कर दिया है। जिसे मुख्य रूप से उन लोगों के लिए लांच किया है जिन्हें अपने घर, ऑफिस या ट्रैवल के लिए एक भरोसेमंद और हाई-कैपेसिटी पावर की आवश्यकता है। तो अगर आप भी इनवर्टर और भारी बैटरी सेटअप की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो Anker का यह अपडेटेड मॉडल एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
Anker ने अपने 2000W Solar Power Station को आधुनिक और उपयोगी डिजाइन के साथ तैयार किया है इसका बॉडी फ्रेम मजबूत और ABS और फायर-रेसिस्टेंट मटेरियल के साथ बना हुआ है जिसके साथ इसकी मजबूती और बेहतर हो जाती है जो इसे ज्यादा सुरक्षित और टिकाऊ बनता है वहीं पावर स्टेशन के ऊपर LED डिस्प्ले दिया है जो रियल टाइम और बैटरी स्टेटस, इनपुट आउटपुट पावर और टेम्परेचर की जानकारी देता है।

Anker 2000W Solar Power Station
इस पावर स्टेशन में 2000W की हाई पावर आउटपुट के साथ मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट मिलता है जिसमें USB-C PD पोर्ट, USB-A पोर्ट, AC आउटलेट, DC कार आउटलेट और हाई-स्पीड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है के साथ ही इसमें बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी मिलता है जो और चार्ज और ओवरहेड जैसी समस्याओं से बचाता है इस मॉडल में Pure Sine Wave टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक उपकरणों को सुविधा और स्टेबल पावर सप्लाई देती है। साथ ही WiFi और ऐप कंट्रोल का सपोर्ट भी मौजूद है।
बैटरी और परफॉर्मेंस
इस पावर स्टेशन में 2048Wh की LiFePO4 बैटरी दी गई है जो लंबी लाइफ और हाई पावर बैकअप ऑफर करता है यह बैटरी न सिर्फ तेजी से चार्ज होती है बल्कि 3000 से अधिक चार्जिंग साइकिल तक चलती है जिससे इसकी लाइफ कम से कम 10 साल तक बनी रहती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 2000W तक की आउटपुट पावर मिलती है जिसके जरिए यह फ्रिज, TV, पंप, लैपटॉप, मोबाइल, राउटर और छोटे उपकरणों को आसानी से मैनेज कर लेता है।
चार्जिंग क्षमता
सबसे बड़ी खासियत इसकी चार्जिंग क्षमता है क्योंकि यह Solar Charging, AC Fast Charging और Car Charging तीनों तरीकों से चार्ज किया जा सकता है। 600W सोलर पैनल से इसे सिर्फ 3.5 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। AC Fast Charging से यह मात्र 1.5 घंटे में 80% तक चार्ज होता है, जो आपातकालीन स्थितियों में बेहद उपयोगी है। Car Charging के जरिए इसे हाईवे ट्रैवल के दौरान भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
कीमत और छूट ऑफर
अब बात करते हैं इसकी कीमत की तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत ₹1,50,000 के करीब देखने को मिलती है ले किन फिलहाल कंपनी ने इस पर 60% की भारी छूट ऑफर की है जिसके तहत आप इसे ₹60,000 से ₹65,00 रुपए की आसान कीमत पर खरीद सकते हैं। । साथ ही Anker की ओर से 10 साल की वारंटी दी जा रही है, जो इस डिवाइस की लंबी लाइफ और सुरक्षा का प्रमाण है। कंपनी EMI पर खरीदने की सुविधा भी दे रही है, जिसमें मात्र ₹2,999 की EMI पर इसे घर लाया जा सकता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमें मीडिया तथा अतिरिक्त सोशल मीडिया स्रोतों के माध्यम से प्राप्त हुई है। हमारे चैनल के द्वारा इस आर्टिकल की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं की गई है अतः आप किसी भी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि हमारे से किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो कमेंट बॉक्स में इसकी जानकारी प्रस्तुत करके हमें सहायता करें।
Tata ने लॉन्च की 450KM Range और SuperFast Charging वाली Electric Cycle सिर्फ ₹4,599 में!