Suzuki Access 125 Flex-Fuel: सुजुकी कंपनी अपने स्कूटर लाइनअप में अब लगातार नई तकनीक को शामिल कर रही है और भारतीय मार्केट में हाल ही में कंपनी ने अपना नया Flex-Fuel सिस्टम वाली Suzuki Access 125 Flex-Fuel स्कूटर लॉन्च कर दी है। बताते चले यह नहीं स्कूटर अब पेट्रोल और Ethanol, दोनों पर चलने वाली है जिसके साथ कम ईंधन खर्च के यह मॉडल एक किफायती विकल्प बन कर आया है तो आईए जानते हैं इसका माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी विस्तार से।
जैसे कि आप सब जानते हैं भारतीय बाजार में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कंपनी ने Flex-Fuel मॉडल एक अच्छा विकल्प होगा यह मॉडल उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन एथेनॉल सपोर्टेड स्कूटर बन चुका है। यदि आप भी कम खर्च में ज्यादा माइलेज वाला फीचर पैक्ड स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो यह नया मॉडल आपके लिए एक सही विकल्प साबित हो सकता है।

Suzuki Access 125 Flex-Fuel
Suzuki Access 125 Flex-Fuel की डिजाइन में सुजुकी ने स्टैंडर्ड Access मॉडल की ही प्रैक्टिकल स्टाइलिंग को बरकरार रखा है स्कूटर के बाहरी हिस्से में नया Flex-Fuel Badging और आकर्षक ग्रीन एक्सेंटलाइन दिए गए हैं जो इसे सामान्य मॉडल से अलग बनाते हैं इसमें रिफाइंड LED हेडलैंप, स्मोक्ड इंडिकेटर्स और मॉडर्न ग्रैब रेल का उपयोग किया गया है।
हाईटेक फीचर्स
Access 125 Flex-Fuel में लगा 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन E20 से लेकर E85 एथेनॉल मिश्रित ईंधन पर आराम से चल सकता है यह इंजन लगभग 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है जो स्कूटर को शहर की सड़कों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है इसमें Flex-Fuel टेक्नोलॉजी इंजन को ज्यादा किफायती बनता है। कंपनी ने इसे CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया है जो राइड को स्मूद बनाता है।
सस्पेंशन और ब्रेक्स
भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए इसमें हाई क्वालिटी सस्पेंशन जुड़े हैं इसके आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है जो खराब सड़कों पर भी बेहतरीन झटका सहन करने में सक्षम है वही बात करते हैं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तरह इसके फ्रंट में डिस्क और रियल में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें CBS यानी Combined Braking System दिया गया है जो अचानक ब्रेकिंग के दौरान स्टेबिलिटी बरकरार रखते हैं।
कीमत और फाइनेंस प्लान
अब बात करते हैं इसकी कीमत और फाइनेंस प्लान की तो Suzuki Access 125 Flex-Fuel कि भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹85,000 से शुरू होती है यदि आपके पास भी एक साथ इतनी रकम नहीं है तो आप केवल ₹10,000 की डाउन पेमेंट पर कंपनी आपको 9.7% ब्याज दर में 3 साल के लिए ₹75,000 का लोन ऑफर कर रही है। जिसकी मासिक EMI करीब ₹2,450 तक बन जाती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमें मीडिया तथा अतिरिक्त सोशल मीडिया स्रोतों के माध्यम से प्राप्त हुई है। हमारे चैनल के द्वारा इस आर्टिकल की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं की गई है अतः आप किसी भी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि हमारे से किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो कमेंट बॉक्स में इसकी जानकारी प्रस्तुत करके हमें सहायता करें।