लोहरदगा के अपर बाजार निवासी आकाश कुमार मित्तल, (पिता -पंकज
अग्रवाल ) के द्वारा हैंड फ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसर (मशीन ) बनाया
गया और आज हैंडफ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसर को लोहरदगा के सिविल सर्जन
विजय कुमार जी को सौंपा गया और बताया गया कि इसमे पैर से दबाने से
सैनिटाइजर ऊपर से निकलता है और इसमें हाथ लगाने की जरूरत नहीं है !
इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है युवा के
द्वारा और बिना हाथ से छुए हुए सैनिटाइजर का उपयोग किया जा सकता है
! इस मौके पर आकाश कुमार मित्तल ने कहा हमारी अपनी अग्रवाल
सैनिटेशन दुकान है , लॉक डाउन में बैठे-बैठे दिमाग में आया कि
क्यों ना हैंड फ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसर बनाया जाए और हमने बना
दिया! इस मौके पर सामाजिक विचार मंच के संयोजक कंवलजीत सिंह, अजय
अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे।
https://public.app/s/LbEnX
http://allnewsnewindia.com/
www.jharkhandnewsexpress.in/